
प्रयागराज,23 अक्टूबर 2024
सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने फूलपुर सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। पहले चर्चा थी कि सपा इस सीट को कांग्रेस को सौंप सकती है। नामांकन के बाद सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें आलाकमान से कोई निर्देश नहीं मिला और वे कांग्रेस को सीट देने के निर्णय के बारे में अनभिज्ञ हैं।
सपा ने कांग्रेस को गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट देने पर सहमति जताई, लेकिन कांग्रेस इससे खुश नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई, जिसमें सपा फूलपुर सीट देने को भी तैयार थी। हालांकि, यूपी उपचुनाव में सपा ने सात और कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे।
समाजवादी पार्टी ने बिना कांग्रेस के साथ गठबंधन फाइनल किए सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें फूलपुर से मुर्तजा सिद्दीकी, करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, मझवां से ज्योति बिंद, मीरापुर से सुम्बुल राणा और कटहरी से शोभावती वर्मा शामिल हैं। अखिलेश यादव और कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि दोनों पार्टियां मिलकर उपचुनाव लड़ेंगी।