Uttar Pradesh

सपा के होर्डिंग्स से चुनाव आयोग पर निशाना, अखिलेश का तीखा हमला

लखनऊ,7 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है। मतदान के दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया था, वहीं अब लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे एक विवादित पोस्टर ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस पोस्टर में चुनाव आयोग पर बीजेपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि “चुनाव आयोग कफन ओढ़ ले”। यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी की ओर से लगाया गया, जिसमें चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और “कफन भेंट” करने की अपील की गई।

अखिलेश यादव ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने पुलिस-प्रशासन की मदद से अराजकता फैलाई और चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग निष्पक्षता खो चुका है और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। इसी के तहत उन्होंने अपने सांसदों के साथ सफेद कपड़ा लेकर एक प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button