Uttar Pradesh

एसएसपी की मां की बिगड़ी तबियत…हॉस्पिटल की इमरजेंसी से जबरन ले गए डॉक्टर, बंद रही ओपीडी

अशरफ अंसारी

इटावा, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के इटावा में जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता व जबरन इमरजेंसी से के जाने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का कहना था कि पुलिसकर्मी एसएसपी की मां की तबियत बिगड़ने पर इलाज को साथ ले गए। डॉक्टर के साथ हुए इस प्रकरण को लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाएं ठप कर दी गईं। मामले को तूल पकड़ते देख अफसर बीच में आए। सीएमओ के मुताबिक एसएसपी ने मातहतों की इस हरकत के लिए खेद प्रकट किया और संगठनों से वार्ता कर सेवाएं बहाल कर दीं गईं हैं।

इस मामले में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. राहुल बाबू ने आरोप लगाया कि बुधवार रात करीब 11 बजे वह फार्मासिस्ट शरद यादव के साथ ड्यूटी पर थे, तभी सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक तीन-चार पुलिसकर्मियों के साथ उन्हें जबरन साथ ले गए। उनके अनुसार, इस दौरान गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की गई। डॉ. बाबू ने बताया कि थाने में बदसलूकी करने के बाद उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और अंततः एसएसपी चौराहे पर छोड़ दिया गया, जब पता चला कि एसएसपी की मां का इलाज निजी चिकित्सक ने कर दिया है।

इसके बाद गुरुवार को सुबह बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी यूनियन, पीएमएस यूनियन और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक के साथ हुई घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए डॉक्टर कक्ष और दवा वितरण कक्ष में ताला डाल दिया। साथ ही, सभागार में बैठक कर सीएमएस के सामने पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान मरीज हलकान रहे। मामले को गंभीर होते देख सीएमओ डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और यूनियन नेताओं व पीड़ित चिकित्सक से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ओपीडी सेवाएं पुनः शुरू कराई गईं। डॉ सिंह ने कहा कि एसएसपी ने खुद इसके लिए खेद प्रकट किया है। वहीं, एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उनकी मां को देखने के लिए निजी चिकित्सक पहले ही पहुंच गए थे और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह की अभद्रता नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर को कोई शिकायत थी तो उन्हें सीधे सूचित करना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button