
महाकुंभ नगर, 29 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ की घटना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बुधवार सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर महाकुंभ मेले की स्थिति और घटनाक्रम की समीक्षा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री योगी से बात की है।
गृह और रक्षा मंत्री ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी से बात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने भी राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देने की बात कही।