
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,30 जनवरी2025:
मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ स्नान के दौरान हुई भगदड़ में यूपी के गोरखपुर जिले के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा सुबह 08 बजे दूसरी बार मची भगदड़ के दौरान हुआ। मृतकों में खजनी थाना क्षेत्र के उनवल वार्ड नंबर चार की नगीना देवी (61), पन्ने निषाद (58), कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया निवासी वशिष्ठ मुनि पाण्डेय (60) और झंगहा थाना क्षेत्र तुलसीपाकड़ गांव निवासी प्रभाकर गुप्ता (55) शामिल हैं।
खजनी क्षेत्र के उनवल वार्ड से आठ लोग बोलेरो गाड़ी से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मौनी अमावस्या की सुबह भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।
पार्थिव शरीर पहुंचा गोरखपुर
गोरखपुर के मृतकों के पार्थिव शरीर प्रयागराज प्रशासन द्वारा उनके पैतृक आवास भेजे गए। शवों के पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।