
लखनऊ, 23 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब सुनवाई के दौरान राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। आरोपी की पहचान दीपक शुक्ला के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर विभूतिखंड गोमती नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
राज्य सूचना आयोग के एक निजी सचिव की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया कि दीपक शुक्ला सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के अंतर्गत आदतन आवेदन देने वाला व्यक्ति है। विभिन्न विश्वविद्यालयों में उसके सैकड़ों आरटीआई आवेदन लंबित हैं। आयोग में भी उसकी सैकड़ों द्वितीय अपीलें और शिकायतें विचाराधीन हैं। इससे पूर्व भी उसे तत्कालीन सूचना आयुक्त अजय उप्रेती द्वारा आयोग परिसर में प्रतिबंधित किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम मार्च माह में दीपक शुक्ला की 79 अपीलों और शिकायतों का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर कर चुके थे। इसके बावजूद, उसने उन्हीं मामलों की पुनः सुनवाई की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किए। सुनवाई के दौरान ही उसने अचानक आयुक्त पर हमला कर दिया।