बाराबंकी, 24 अक्टूबर 2025
बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के कमाल तकिया गांव में एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी बेटी के साथ जबरन संबंध बनाना चाहता था। विरोध करने पर उसने बेरहमी से उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतका की मां ने उसके एनकाउंटर की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हफीजुल्ला उर्फ रियाज (50) कबाड़ का काम करता है और आपराधिक गतिविधियों में पहले भी शामिल रह चुका है। कुछ समय पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।हफीजुल्ला ने अब तक तीन शादियां की हैं। पहली पत्नी से उसके 5 बच्चे हैं। दूसरी शादी से एक बेटी हुई, लेकिन 15 साल पहले उसने उसे भी तलाक दे दिया। इसके बाद उसने दूसरी पत्नी की मां जुबेदा से तीसरा निकाह कर लिया। जुबेदा की तीन बेटियां थीं। इनमें बड़ी बेटी हफीजुल्ला की दूसरी पत्नी थी जबकि बीच की बेटी जोया (23) घर में पति और मां के साथ रहती थी।
हफीजुल्ला की नीयत लंबे समय से जोया पर खराब थी। गुरुवार रात जब जुबेदा और बच्चे छत पर सो रहे थे, आरोपी फिर जबरदस्ती करने लगा। जोया के शोर मचाने और घर वालों को बताने की धमकी देने पर उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। चीख सुनकर मां और छोटी बहन नीचे पहुंचीं तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाते हुए घटना का दोष बेटे पर मढ़ने को कहा।पड़ोसियों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित मां जुबेदा ने कहा “हम छत पर सो रहे थे… नीचे आए तो बेटी खून में लथपथ पड़ी थी। मेरी बेटी के कातिल को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाए। मैं मुख्यमंत्री से उसके एनकाउंटर की मांग करती हूं।”






