Uttar Pradesh

कथा वाचक विवाद: हाईवे पर हंगामा, पुलिस पर हमला!….. 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात

अशरफ अंसारी

इटावा,27 जून 2025:

यूपी के इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में दादरपुर गांव की घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हाईवे जाम और पुलिस पर पथराव करना 19 उपद्रवियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13 वाहन बरामद किए हैं। 22 जून को कथा वाचक और सहयोगी के साथ मारपीट के मामले को लेकर यादव संगठन के लोगों ने 24 जून को नेशनल हाईवे-2 को जाम कर जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे भीड़ ने दादरपुर गांव में घुसने की कोशिश की थी, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ गई। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट न डाले, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button