लखनऊ, 3 जून 2025:
मऊ सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है। इसके बाद यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। अब आगामी छह महीनों के भीतर इस पर उपचुनाव होना तय है।
सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस सीट पर दोबारा दावेदारी पेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी अब्बास अंसारी से बात हुई है। पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुभासपा इस उपचुनाव में मजबूती से उतरने जा रही है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अब्बास अंसारी को सजा दिलाए जाने को साजिश करार देते हुए ओमप्रकाश राजभर और सुभासपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आरोप लगाया कि अब्बास को जानबूझकर सजा दिलाई गई है, जिससे यह साबित होता है कि सुभासपा और ओपी राजभर बीजेपी से मिले हुए हैं।
अंशू अवस्थी ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह ओपी राजभर सत्ता के नशे में लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रहे हैं, जनता उपचुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।