ReligiousUttar Pradesh

सुल्तानपुर : अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्ट्रिंग आर्ट से बनाई विवेकानंद की विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 31 दिसंबर 2024:

यूपी के सुल्तानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के काशी प्रान्त के 64वें अधिवेशन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की धागे से एक विशाल कलाकृति बनाई गई। उनका दावा है कि धागे से बनी ये विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति है। इसका साइज 10×10 फिट है। इसमें 240 कील का इस्तेमाल कर 5511 बार धागा लगाकर बनाया गया है।

काशी प्रान्त के अधिवेशन में आए लोगों ने सराहा

इसको बनाने वाले मुख्य कलाकार शिवा मोदनवाल हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अतुल कुमार सिंह की टीम के विद्यार्थियों किया ओर से बनाई गई कलाकृति को स्ट्रिंग आर्ट कहते हैं। अधिवेशन में आए प्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने इस कलाकृति को देखकर काफी सराहा।

महाकुंभ में प्रदर्शनी के रूप में रखा जाएगा चित्र

यह कला विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में पहली बार दिखाई और बनाई गयी है। स्वामी विवेकानंद के इस चित्र को महाकुंभ ( प्रयागराज ) में प्रदर्शनी के रूप में रखा जाएगा। स्वामी विवेकानंद की कलाकृति बनाने वाले स्ट्रिंग टीम के सदस्यों में शिवा मोदनवाल,अतुल कुमार सिंह, निधि गौतम, शिवम सिंह, शिवा सिंह, श्रेया मिश्रा, ज्योति चौहान, अर्चना राव, नंदनी कुमारी शामिल हैं। अभाविप प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह अंश ने बताया कि अभाविप कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) अधिवेशन में यह स्ट्रिंग आर्ट आकर्षण का केंद्र रही। स्वामी विवेकानंद युवावों के प्रेरणास्रोत है। अधिवेशन में युवाओं के साथ अन्य लोगों ने कलाकृति के साथ सेल्फी ली।

स्ट्रिंग आर्ट टीम द्वारा विवेकानंद के साथ कुश महाराज, लोकमाता अहिलाबाई का सैंड आर्ट, विशाल रंगोली बनाकर अधिवेशन में चार चांद लगाने के लिये एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, प्रान्त अध्यक्ष प्रो. सूचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, जिला संगठन मंत्री, विभाग संयोजक शिवम दुबे, रितिक द्विवेदी ने धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button