
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 24 जनवरी 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत सर्वे के दौरान सरकारी टीम पर हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज कृषि विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर आरोपी ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ग्राम प्रधान व उसके साथियों पर हमले का आरोप
प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों के मुताबिक कूरेभार क्षेत्र के लमकाना दुबेपुर गांव में गत मंगलवार को राष्ट्रीय कृषि रक्षा इकाई के बीज भंडार प्रभारी चंद्रभान वर्मा और सहयोगी अरुण कुमार सर्वे कर रहे थे। उन पर गांव के प्रधान विपिन कुमार ने अखिलेश और लवकुश के साथ मिलकर हमला कर दिया। दोनों कर्मचारियों को बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
शाम 7 बजे के बाद गांव नहीं भेजने की मांग
इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपी प्रधान और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने ने फैमिली आईडी से जुड़े कार्यों से मुक्त करने और शाम 7 बजे के बाद गांवों में नहीं भेजने की मांग रखी। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।






