सुल्तानपुर, 16 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर जिले की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के केस में सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गई। विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में अब सुनवाई दो जनवरी को होगी।
गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
राहुल गांधी पर देश के गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस बारे में
सुल्तानपुर के हनुमानगंज निवासी भाजपा के नेता विजय मिश्रा ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था। उनका आरोप था कि राहुल ने बंगलुरु में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में राहुल गांधी के बयान दर्ज हो चुके हैं। सोमवार को विजय मिश्र से जिरह होनी थी लेकिन मजिस्ट्रेट के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।