
सुल्तानपुर, 9 फरवरी 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का सैलाब ट्रैफिक जाम में फंसा है। इस जाम में आम आदमी के साथ वीआईपी लोगों के वाहन भी शामिल हैं।
आम लोगों के साथ वीआईपी भी जाम में रुके

जिले में प्रयागराज अयोध्या हाईवे और रायबरेली अयोध्या हाईवे पर लगे जाम में फंसे महिलाओं व बच्चों की हालत दयनीय हो गई है। इनमें अब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी दिख रहा है। कई किलोमीटर लम्बे जाम में एडीजी डायल 112 मीरा रावत व शासन के एक प्रमुख सचिव की भी गाड़ी फंसी दिखाई दी। गुस्साए श्रद्धालुओं ने हंगामा किया। उनका कहना है कि घण्टों बीत गए हैं वह भूखे प्यासे फंसे हैं और पुलिस उन्हें समझा रही है।
श्रद्धालुओं का हंगामा, कहा- भोजन पानी नहीं क्या करें
महाकुंभ शुरू होने के बाद हाईवे पर भीड़ देख पुलिस
या तो वाहनों को रोक दी रही है या उन्हें डायवर्ट करती है। डायवर्जन में भी वही हाल होता है तो बैरिकेड लगाए जाते हैं। हालत ये है कि श्रद्धालुओं को दिन व रात हाईवे पर ही बिताना पड़ रहा है। जम्मू की महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि तीन दिनों से न उन्हें खाना मिला है और न ही पानी। प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही है। फिलहाल श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच रोजाना विवाद की स्थिति बन रही है। रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर हलियापुर के कूरेभार तिराहे पर भी श्रद्धालुओं को रोका गया है, जिससे दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। रात 9 बजे जाम खुला था, लेकिन एक घंटे बाद ही रूट को फिर से बंद कर दिया गया।






