
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 26 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर में शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु स्वामित्व योजना के एक हजार लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड (घरौनी) वितरित करेंगे।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार दोपहर स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इसका लाइव प्रसारण सुल्तानपुर जिला मुख्यालय स्थित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में जिले के लाभार्थी एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुन सकेंगे। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल होंगे।
गांव में भी लोगों को मिलेगा आवासीय भूमि का मालिकाना हक
भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने गुरुवार को बताया कि पीएम स्वामित्व योजना को यूपी में घरौनी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में शहरों की तरह गांवों में भी लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति प्रकाश, आनन्द द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, पूजा कसौधन, आकाश जायसवाल,अरुण कुमार आदि मौजूद थे।