CrimeUttar Pradesh

सुलतानपुर: गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो सिपाही घायल – दोस्तपुर में तनाव

आशुतोष तिवारी

सुलतानपुर,11 जून 2025:

युपी के सुलतानपुर के दोस्तपुर कस्बे में मंगलवार रात एक मामूली मारपीट की घटना देखते ही देखते बवाल में बदल गई। दो युवकों की आपसी लड़ाई के बाद जब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने पहुंची, तो उन पर ही हमला हो गया। ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और धमकी… हालात ऐसे बन गए कि कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी और पूरी रात पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

मामला शुरू हुआ दोस्तपुर के आरव पांडेय और यासिर के बीच झगड़े से। आरव अपने दोस्त अभिषेक के साथ सब्जी मंडी से लौट रहा था कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास यासिर, जिगर, इरफान और घेराऊ ने उस पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात में दबिश दी, तो नई बाजार देवापुर में करीब 20 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। ईंट-पत्थर और लाठियों से सिपाहियों को मारा गया, जिसमें हेड कांस्टेबल राम अशीष और कांस्टेबल मोहित कुमार घायल हो गए।

भारी पुलिस बल तैनात, देर रात शांत हुआ मामला

इलाके में बवाल इतना बढ़ा कि कादीपुर, अखंडनगर, करौंदीकला और मोतिगरपुर समेत कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। सीओ कादीपुर और एसडीएम उत्तम तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और करीब 3 बजे जाकर हालात कंट्रोल में आए।

फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने बताया है कि हमला करने वालों की पहचान हो चुकी है, कुछ को हिरासत में लिया गया है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button