
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर,20 मार्च 2025:
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिहाई की मांग को लेकर भारतीय चमार महासभा के हजारों कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। महासभा ने इसे दलित, पिछड़े और वंचित समाज के खिलाफ साजिश बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने कहा कि प्रजापति वंचित समाज की आवाज़ हैं, जिन्हें सत्ता के षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है।
महासभा ने निष्पक्ष जांच और रिहाई की मांग की। प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो देशव्यापी आंदोलन होगा। प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवनारायण विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, राष्ट्रीय सचिव निसार अंसारी, महिला अध्यक्ष अंकिता सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे। सभा के अंत में चेतावनी दी गई कि न्याय न मिलने पर दिल्ली कूच किया जाएगा।