
सुल्तानपुर, 21 जनवरी 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के आप नेताओं की टीम दिल्ली में होने जा रहे चुनाव में पार्टी के मुखिया केजरीवाल के लिए माहौल बनाएंगे। इसके लिए 25 लोगों की टीम दिल्ली को रवाना हो गई।
सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने बताया कि टीम के रवाना होने से पूर्व डाकखाना चौराहे के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पार्टी की प्रचण्ड जीत की कामना के लिए हवन पूजन किया गया। जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने बताया कि जब तक दिल्ली में चुनाव की मतगणना नहीं हो जाती है तब तक सुल्तानपुर से अलग-अलग शिफ्टों में हम लोग दिल्ली जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रांत सचिव अजीत श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, महासचिव रामबिलास तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम, जितेन्द्र तिवारी, सह प्रभारी मो अख्तर राईन, प्रांत सचिव शहजादा शकील, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वसीद अहमद, जाकिर अली , सादाब अहमद, विद्या देवी आदि मौजूद रहे।






