
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 8 अप्रैल 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग (गेट नंबर 69बी) पर मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 4 बजे वाराणसी से सुल्तानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने क्रॉसिंग के बैरियर को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब केबिन मैन फाटक बंद कर रहा था।
धीमी गति से गुजारी गईं दो दर्जन ट्रेनें
बूम टूटने की सूचना पर सुरक्षा के मद्देनज़र सभी ट्रेनों का संचालन कॉशन मोड में किया गया। करीब दो दर्जन से अधिक सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियां इस रूट से गुजरीं। सभी ट्रेनों को मैनुअल सिग्नल के माध्यम से धीमी गति से निकाला गया।
क्रॉसिंग पर भारी जाम, कराई जा रही मरम्मत
सड़क मार्ग पर वाहनों का संचालन अस्थाई चेन गेट के जरिए किया गया, जिससे क्रॉसिंग पर भारी जाम की स्थिति बनी थी। घटना के लगभग 8 घंटे बाद सुबह 10 बजे मरम्मत कर्मी मौके पर पहुंचे।
स्टेशन अधीक्षक पखरौली आरएस भारती ने बताया कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जब तक फाटक की मरम्मत नहीं हो जाती, ट्रेनों का संचालन सावधानीपूर्वक जारी रहेगा। हादसे की
जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ट्रक और चालक की तलाश की जा रही।