SportsUttar Pradesh

वाराणसी की सुमेधा ने पैरा शूटिंग में बनाया विश्व रिकॉर्ड…. आज घर वापसी पर होगा स्वागत

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 7 जून 2025:

यूपी की शिवनगरी काशी की बेटी सुमेधा पाठक ने दक्षिण कोरिया की धरती पर तिरंगे का परचम लहरा दिया। विश्व पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया तो व्यक्तिगत 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी गोल्ड और मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। शनिवार की शाम यहां घर वापसी पर उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गई है।

यूपी की पहली पैरा शूटर बनीं सुमेधा को मिल चुके 17 पदक

वाराणसी में दुर्गाकुंड क्षेत्र में रहने वाले बृजेश पाठक की बेटी सुमेधा इस ऐतिहासिक जीत के साथ सुमेधा के खाते में अब 17 पदक आ चुके हैं, और वह उत्तर प्रदेश की पहली महिला पैरा शूटर बन गई हैं, जिन्होंने यह गौरव हासिल किया। अपनी इस कामयाबी का श्रेय सुमेधा ने बाबा काशी विश्वनाथ की कृपा, अपने माता-पिता और कोच के मार्गदर्शन को दिया। “विदेशी धरती पर स्वर्ण जीतना मेरा सपना था, जो बाबा की कृपा से पूरा हुआ,” सुमेधा ने गर्व के साथ कहा। 10 मीटर टीम स्पर्धा में 1695 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर सुमेधा ने कोरिया को दूसरे और चीनी ताइपे को तीसरे स्थान पर रोक दिया।

लकवे की बीमारी नहीं रोक सकी सुमेधा का जुझारूपन

सुमेधा की जिंदगी किसी प्रेरणा से कम नहीं। साल 2013 में, जब वह 10वीं कक्षा में थीं, मल्टी ड्रग ट्यूबरकुलोसिस ने उनके कमर से नीचे के हिस्से को लकवाग्रस्त कर दिया। लेकिन सुमेधा ने हार नहीं मानी। 11वीं कक्षा से ही उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में निशानेबाजी शुरू की और मेहनत के दम पर चमक बिखेरी। 2018 में प्री-स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण, मद्रास में जीवी मावलंकर में कांस्य, 2021 में द्वितीय पैरा नेशनल में स्वर्ण, और तीसरी-चौथी पैरा नेशनल में तीन स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 2022 में फ्रांस के सेटोरेक्स विश्व कप और कोरिया में रजत, फिर 2023 में चीन के एशियाई खेलों में फाइनल तक का सफर—सुमेधा की कहानी हर कदम पर प्रेरित करती है।

काशी में सुमेधा के जोरदार स्वागत की तैयारी में जुटे महापौर व शहरवासी

दक्षिण कोरिया में देश का नाम रोशन कर सुमेधा आज शनिवार सात जून की शाम दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट द्वारा बाबतपुर हवाई अड्डे पर काशी की धरती पर कदम रखेंगी। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी और शहरवासी फूल-मालाओं के साथ इस विजयी बेटी का जोरदार स्वागत करेंगे। सुमेधा के पिता बृजेश पाठक ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर सुमेधा का अभिनंदन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button