Entertainment

बेबाक बोलीं सुनीता, कहा… रील व रियल लाइफ में फर्क, अगले जन्म में पति नहीं बेटा बने गोविंदा

बीते कुछ महीनों से गोविंदा और सुनीता के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आती रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। एक खास इंटरव्यू में उनकी ये बातें हलचल मचा रहीं हैं

मुंबई, 9 नवंबर 2025:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक बार फिर अपने बेबाक बयान से सभी को चौंका दिया है। शादी के 38 साल बाद उन्होंने अपने दिल का हाल पहली बार खुलकर बयां किया है। सुनीता ने कहा कि गोविंदा अच्छे पति नहीं हैं, और साथ ही यह भी बताया कि एक स्टार की पत्नी को किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।

80 और 90 के दशक में गोविंदा ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, जबरदस्त डांस और स्टाइल से लाखों दिलों पर राज किया। लेकिन सुनीता के मुताबिक, जितनी चमक उनकी प्रोफेशनल लाइफ में थी, उतनी ही उलझन उनकी पर्सनल लाइफ में रही। उन्होंने कहा कि गोविंदा अपने काम में इतने डूबे रहते थे कि घर और परिवार के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता था।

अपने एक इंटरव्यू में सुनीता ने साफ कहा मुझे बहुत मजबूत बनना पड़ा। एक स्टार की पत्नी को दिल को पत्थर का बनाना पड़ता है। शूटिंग, हीरोइनों और सेट्स के बीच जिंदगी बहुत मुश्किल होती है। अब जाकर एहसास हुआ कि ये सब कितना भारी था। मुझे 38 साल लगे ये समझने में।

उन्होंने आगे कहा कि जवानी में गलतियां हर कोई करता है, लेकिन जब इंसान उम्र के उस पड़ाव पर पहुंचता है जहां परिवार सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए, तब अगर वही गलतियां दोहराई जाएं तो वो किसी भी तरह से माफ नहीं की जा सकतीं।

सुनीता ने इस इंटरव्यू में भावुक होकर ये भी कहा
गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं, अच्छे भाई भी हैं, लेकिन पति के रूप में नहीं। मैंने तो पहले ही कह दिया था अगले जन्म में मेरे बेटे बनकर आना, पति नहीं चाहिए। सात जन्म की बात छोड़ो, ये एक ही जन्म काफी है। फिलहाल बीते कुछ महीनों से गोविंदा और सुनीता के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आती रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। अब इस इंटरव्यू के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button