मुंबई | 29 जुलाई 2025
बॉलीवुड में अपने गुस्से और दमदार डायलॉग्स के लिए मशहूर सनी देओल रियल लाइफ में भी उतने ही जुनूनी माने जाते हैं। 80 के दशक में जब वह फिल्म यतीम की शूटिंग कर रहे थे, तब सेट पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने उनके सब्र का बांध तोड़ दिया। मामला था उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तौहीन का, जिसे देखकर सनी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और फिल्म की हीरोइन को धमकी तक दे डाली।
फिल्म यतीम में सनी देओल के साथ अभिनेत्री फराह लीड रोल में थीं। बताया जाता है कि जब धर्मेंद्र अचानक सेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया, लेकिन फराह ने न केवल उन्हें नजरअंदाज किया बल्कि उनसे दूरी बनाकर खड़ी रहीं। इस रवैये से सनी बेहद आहत हुए और उन्होंने साफ शब्दों में फराह से कहा कि वे उनके साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगे।
फराह उस दौर में अपने नखरों और व्यवहार को लेकर पहले से ही चर्चित थीं, लेकिन धर्मेंद्र जैसे वरिष्ठ अभिनेता के प्रति असम्मान ने सनी को खासा नाराज कर दिया। जब यह बात फराह तक पहुंची, तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सनी से माफी मांगी। सनी ने भी मामला शांत करते हुए माफ कर दिया और शूटिंग दोबारा शुरू की गई।
फिल्म यतीम की कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे गोद लिया जाता है और बाद में उसे अपने ही सौतेले पिता की बेटी से प्यार हो जाता है। इस प्रेम कहानी में सामाजिक बंदिशें और संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। मात्र 1.5 करोड़ में बनी यह फिल्म करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही थी।
इस घटना ने साबित किया कि सनी देओल अपने परिवार और खासकर पिता धर्मेंद्र के सम्मान से कोई समझौता नहीं करते — चाहे मामला पर्दे का हो या असल ज़िंदगी का।