
नई दिल्ली,25 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी ने नौ में से छह सीटें जीतकर ओबीसी और एससी मतदाताओं को फिर से साधने में सफलता पाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव प्रबंधन ने कटेहरी और मझावां जैसी अहम सीटों पर 2022 में सहयोगी दलों को दी गई सीटें भी वापस हासिल कीं। फूलपुर सीट पर जीत बरकरार रही, जबकि करहल में वोट शेयर बढ़ा। इन नतीजों से एनडीए को ओबीसी वर्ग के चार और विधायक मिल गए हैं, जिससे पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है।
यूपी उपचुनावों में बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगाई, खासकर कटेहरी और करहल सीटों पर। कटेहरी में एससी और ओबीसी मतदाताओं के समर्थन से धर्मराज निषाद ने सपा की शोभावती वर्मा को हराया। करहल में बीजेपी ने यादव उम्मीदवार अनुजेश यादव को उतारकर सपा का वोट अंतर कम किया। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे ने बीजेपी को मजबूती दी। इन नतीजों ने योगी का कद बढ़ाया, ओबीसी-एससी वोट बैंक को साधा और सपा के गढ़ में बीजेपी की पैठ मजबूत की।