National

पादरी बजिंदर सिंह के जेल जाने के बाद समर्थकों की बौखलाहट, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

मोहाली,10 अप्रैल 2025

पंजाब के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह के जेल जाने के बाद उनके समर्थकों की गतिविधियां सुर्खियों में आ गई हैं। बलात्कार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बजिंदर के समर्थक अब उसे और उसके परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं।

पीड़िता की शिकायत पर मोहाली के बलौंगी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि कुछ लोग पीड़िता का नाम, पता और फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जिससे उसकी पहचान उजागर हो रही है। इतना ही नहीं, पीड़िता को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट भी साझा किए जा रहे हैं।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में करीब छह लोगों के नाम पुलिस को सौंपे हैं और कहा है कि ये सभी लोग उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि करीब 8 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने पादरी बजिंदर सिंह को 7 साल पुराने रेप केस में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

इस मामले में पीड़िता के पति ने भी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बजिंदर सिंह के समर्थक जानबूझकर मामले को धार्मिक रंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर कई वीडियो अपलोड किए गए हैं, जिनमें झूठे आरोप लगाकर पीड़िता की छवि खराब की जा रही है।

पीड़िता के पति का कहना है कि अदालत ने बजिंदर सिंह को सबूतों के आधार पर सजा सुनाई है और उसके समर्थक समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button