Uttar Pradesh

रामभद्राचार्य का समर्थन, फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा… वेस्ट यूपी मिनी नहीं, फुल पाकिस्तान

अनमोल शर्मा

मेरठ, 16 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में सरधना के पूर्व विधायक व भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने स्वामी रामभद्राचार्य के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान का पूरी तरह समर्थन किया है। उन्होंने एक एक कदम और आगे बढ़कर कहा कि स्वामी जी ने थोड़ी कमी कर दी, पश्चिमी यूपी मिनी नहीं फुल पाकिस्तान बनता जा रहा है।

मीडिया से रूबरू हुए पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य देश के बड़े संत हैं और उनकी बातों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। स्वामी जी ने जो पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान कहा है, वह वास्तविक चिंता का विषय है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की डेमोग्राफी लगातार बदल रही है और यह एक खतरनाक दायरे में जा रही है। मैंने पहले भी कहा था कि यह मिनी पाकिस्तान नहीं, बल्कि फुल पाकिस्तान बनता जा रहा है।

स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा इस्लाम परंपरा में महिलाओं की दुर्गति वाले बयान पर भी पूर्व विधायक ने टिप्पणी
करते हुए कहा कि सनातन धर्म दुनिया में इकलौता धर्म है जिसमें महिलाओं को देवी और मां का दर्जा दिया जाता है। महिला बच्चों को जन्म देने की मशीन नहीं है, उन्हें सम्मान और बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। कहा कि स्वामी जी ने सरस्वती विद्यालयों में बच्चों को भेजने की बात सही कही है क्योंकि मदरसे से पढ़कर कुछ हासिल नहीं होने वाला। कोई इंजीनियर डॉक्टर या आईएएस वहां से नहीं निकलता बल्कि आतंकी ही निकलता है। इसके अलावा उन्होंने बिहार चुनाव में उतरे राहुल अखिलेश और तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि तीनों में बाबर और अकबर की आत्मा घुसी हुई है। इनका सर्वनाश करीब आ रहा है। बिहार में इनकी बुरी तरह हार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button