खेल डेस्क, 1 जनवरी 2026:
नया साल भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े इम्तिहान की तरह सामने खड़ा है। घरेलू मैदान पर होने वाला टी20 विश्व कप, लगातार अंतरराष्ट्रीय सीरीज और कड़े मुकाबले टीम इंडिया के जज्बे, फिटनेस और रणनीति की असली परीक्षा लेने वाले हैं। 2026 में हर मैच के साथ टीम पर उम्मीदों का दबाव भी बढ़ता नजर आएगा। साल 2025 टीम के लिए मिला जुला रहा, जहां घरेलू टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर और टी20 प्रारूप में शानदार खेल दिखाकर टीम ने अपनी क्षमता साबित की। अब 2026 में सबसे बड़ी जिम्मेदारी घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप का खिताब बचाने की होगी।
न्यूजीलैंड से होगी साल की शुरुआत
टीम इंडिया अपने 2026 अभियान की शुरुआत 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से करेगी। इस तीन मैचों की सीरीज के मुकाबले वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजित होंगे। साल की शुरुआत में ही लगातार मुकाबले टीम संयोजन और खिलाड़ियों की लय को परखेंगे। PM Modi Mann Ki Baat
फरवरी में टी20 विश्व कप की परीक्षा
फरवरी का महीना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि भारत की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। टीम इंडिया 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद दिल्ली में नामीबिया से मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है। इसके बाद मार्च के अंत से मई के अंत तक आईपीएल का आयोजन होगा, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस और रोटेशन टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती बनेगी।

आईपीएल के बाद भी नहीं मिलेगी राहत
आईपीएल खत्म होते ही भारतीय टीम का व्यस्त कार्यक्रम फिर शुरू हो जाएगा। जून में अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां तीन वनडे और एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी होगी। अगस्त में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लगातार अलग अलग प्रारूपों में होने वाले इन मुकाबलों से टीम की बेंच स्ट्रेंथ और विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन की असली परीक्षा होगी। https://thehohalla.com/in-mann-ki-baat-modi-highlighted-sports-success-stories/
साल का अंत भी रहेगा बेहद व्यस्त
साल 2026 के आखिरी चार महीने भी क्रिकेट से भरे रहेंगे। सितंबर में भारत अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा, जबकि इसी महीने जापान में होने वाले एशियाई खेलों में भी भारतीय टीम हिस्सा लेगी। वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए भारत आएगी। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। साल का समापन दिसंबर में श्रीलंका के भारत दौरे के साथ होगा, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले शामिल हैं। कुल मिलाकर, साल 2026 टीम इंडिया के लिए लगातार यात्रा, कड़े मुकाबलों और मानसिक मजबूती की एक बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होने वाला है।






