
नूंह (हरियाणा),19 अप्रैल 2025
हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में आज से तीन दिवसीय तब्लीगी जमात का भव्य जलसा शुरू हो गया है। यह आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें देशभर से करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस्लामी प्रचार संगठन तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शांति और सद्भाव की दुआ की जाएगी।
इस बार के जलसे में खास व्यवस्थाएं की गई हैं। 20 एकड़ से अधिक भूमि पर टेंट लगाए गए हैं। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, दमकल और सुरक्षा सहित हर सुविधा का विस्तार से प्रबंध किया गया है। जलसे की व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस आयोजन में बीफ और बिरयानी जैसे व्यंजनों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। आयोजन समिति ने यह साफ किया है कि अनुशासन भंग करने या यातायात में बाधा डालने पर सख्त कार्रवाई होगी। गलत स्थान पर वाहन पार्क करने वालों के चालान और गाड़ी इम्पाउंड तक की चेतावनी दी गई है।
जलसे के अंतिम दिन, 21 अप्रैल को मौलाना हजरत साद की अगुवाई में देश की अमन, शांति और तरक्की के लिए विशेष दुआ की जाएगी। आयोजन स्थल पर खुले में शौच रोकने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।
तब्लीगी जमात की स्थापना 1926 में दिल्ली के निजामुद्दीन में मौलाना इलियास कांधलवी ने की थी। यह संगठन आज 150 से अधिक देशों में सक्रिय है और इसका उद्देश्य इस्लाम के मूल संदेश का प्रचार-प्रसार करना है।
नूंह में हो रहे इस आयोजन को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग दोनों सजग हैं और पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और अनुशासन का माहौल देखने को मिल रहा है।