मयंक चावला
आगरा, 20 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के पर्यटन नगरी आगरा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। थाना सदर क्षेत्र स्थित होटल क्लास सिराज में ठहरे ताइवान के पर्यटक ली मिन सिन (70 वर्ष) की मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला है कि पर्यटक की तबीयत पहले से खराब थी। इसके बावजूद उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई। बुधवार शाम डॉक्टरों की सलाह के बावजूद उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। गुरुवार सुबह बाथरूम में गिरने के बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि ताइवान के 22 सदस्यीय दल ने 15 दिसंबर को भारत भ्रमण के लिए यात्रा शुरू की थी। इस दल में काऊ शुंग शहर के रहने वाले ली मिन सिन भी शामिल थे। 16 दिसंबर को दल जयपुर पहुंचा, जहां ली मिन सिन की तबीयत खराब हुई थी और उनका चेकअप कराया गया था। 18 दिसंबर को दल आगरा पहुंचा, लेकिन पर्यटक की तबीयत बिगड़ने पर भी लापरवाही बरती गई।
पुलिस ने इस मामले में होटल प्रबंधन की भूमिका की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।