National

सलमान खान ने देर रात दिया सोचने पर मजबूर कर देने वाला टास्क, फैंस ने शुरू की नई थ्योरी

मुंबई, 4 जुलाई 2025:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने देर रात किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। बीती रात करीब 1 बजे सलमान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका गंभीर और सोच में डूबा लुक दिखाई दे रहा है। लेकिन चर्चा उनकी तस्वीर से ज्यादा उस लाइन की हो रही है, जो उन्होंने कैप्शन में लिखी — और फिर अपने फैंस को उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने का टास्क भी दे दिया।

सलमान ने लिखा, “मेहनत करो सही दिशा में। उन्हीं पर वो मेहरबान, और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “In English you translate,” और इमोजी के जरिए संकेत दिया कि यह एक पहेली की तरह है। इसके बाद फैंस के बीच चर्चाओं का तूफान आ गया। किसी ने इसे उनकी आने वाली फिल्म की पंचलाइन माना तो किसी ने इसे प्रेरणादायक संदेश बताया।

फैंस ने तुरंत सलमान के दिए गए वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “Work hard in the right direction. He will bless only those and turn them into champions of their talent.” वहीं कुछ लोगों ने इस कैप्शन को उनकी जिंदगी के अनुभवों का निचोड़ बताया।

इस पोस्ट ने न सिर्फ सलमान की फैन आर्मी को सक्रिय कर दिया बल्कि देर रात किए इस टास्क ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई यूजर्स ने सलमान की फिटनेस की तारीफ की, वहीं कुछ ने सवाल किया कि भाईजान रात 1 बजे जागकर क्या सोच रहे थे।

बताया जा रहा है कि सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी सोच-विचार में हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसके बाद से वे अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर गंभीर हैं। फिलहाल फैंस को उनकी अगली फिल्म या पोस्ट का इंतजार है — शायद वहां से इस रहस्यमयी लाइन का जवाब भी मिल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button