Madhya Pradesh

टैक्स चोरी: इंदौर से माल सीमा पार करवाने में दलाल सक्रिय

इंदौर,29 नवंबर 2024

इंदौर में एक नई टैक्स चोरी की रणनीति सामने आई है, जिसमें व्यापारियों को बिना बिल, टैक्स या दस्तावेज के माल को मध्यप्रदेश के किसी भी हिस्से से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक भेजने का लालच दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया में ‘गारंटी वाली बिल्टी’ का उपयोग किया जा रहा है, जिसके लिए खास ट्रांसपोर्ट कंपनियों को एक तय रकम दी जाती है। इस रैकेट के दलाल, जैसे युसुफ आगवान और झा, कारोबारियों को फोन करके इस सुविधा का प्रस्ताव देते हैं और स्थानीय नेताओं के नाम का हवाला देकर विश्वास दिलाते हैं।

सांवेर रोड और लोहा मंडी जैसे इलाकों में ये दलाल सक्रिय हैं और विशेष रूप से मेटल स्क्रैप और अन्य उच्च टैक्स वाले सामान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जीएसटी महकमा इस रैकेट के बारे में जानता है, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस बयान देने से बचते हुए अपनी चुप्पी बनाए रखी है। दीपावली के समय इस योजना की लोकप्रियता बढ़ गई है, और व्यापारियों को आरोपित एजेंटों द्वारा बैठकर मोलभाव करने की भी पेशकश की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button