सीतापुर, 20 नवंबर 2025:
पिसावां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर छात्रों का आधार बनवाने के लिए नियुक्त दो शिक्षक अभिभावकों से वसूली कर रहे थे। ये वसूली पांच सौ हजार की नहीं बल्कि सौ-सौ रुपये की थी। एक अभिभावक ने इसका वीडियो बनाकर बीईओ और बीएसए को भेज दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के सहायक अध्यापक सौरभ वर्मा और प्राथमिक विद्यालय मुल्लाभीरी के सहायक अध्यापक अतुल यादव को छात्र-छात्राओं के नए आधार कार्ड बनवाने का जिम्मा दिया गया था। सहियापुर निवासी रामस्वरूप अपने बेटे अथर्व का आधार बनवाने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शिक्षकों ने आधार बनवाने के नाम पर 100 रुपये की मांग की, जबकि आधार सेवा पूरी तरह निशुल्क है।
रामस्वरूप के अनुसार पैसे देने पर उन्हें बायोमीट्रिक की एक पर्ची जरूर दी गई, मगर उस पर शुल्क का कोई उल्लेख नहीं था। इसके अलावा कई अन्य अभिभावकों से भी इसी तरह वसूली की बात सामने आई।
बीएसए के निर्देश पर की गई जांच में यह बात पुष्टि हो गई कि दोनों शिक्षक अभिभावकों से अवैध वसूली कर रहे थे। बीईओ पिसावां अवनीश कुमार ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधार बनवाने की सुविधा पूरी तरह मुफ्त है, इसके बावजूद दोनों शिक्षकों ने पैसा लिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।






