CrimeUttar Pradesh

इंटरटेनमेंट नहीं जान भी बचा रही टेक्नोलॉजी… युवक को मौत के जबड़े से खींच लाई पुलिस

अशरफ अंसारी

इटावा, 27 मार्च 2025:

यूपी के इटावा जिले में थाना भरथना के ग्राम टीला खुशहालपुर में रहने वाला एक युवक सुसाइड करना चाहता था उसने सोशल मीडिया पर अपने इरादे लिखे और जहरीला पदार्थ पी भी लिया लेकिन टेक्नोलॉजी ने उसकी जान बचा ली।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था सुसाइड का मैसेज

दरअसल पुलिस की सोशल मीडिया टीम 24 घण्टे सभी प्लेटफार्म पर निगरानी करती रहती है। इसी दौरान प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से सोशल मीडिया टीम से इटावा की टीम को एक सूचना मिली। इसमें बताया गया कि भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम टीला खुशहालपुर में एक लोकेशन मिली है। जहां एक सुमित कुमार नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीवन का अंतिम दिन(द लास्ट डे ऑफ माई लाइफ) लिखकर सुसाइड करने की बात कही है।

सोशल मीडिया सेल से मिली सूचना पर युवक के पहुंची स्थानीय पुलिस, हॉस्पिटल में भर्ती कराया

इटावा मुख्यालय से मिली इनफार्मेशन पर स्थानीय थाने की पुलिस अलर्ट होकर सुमित के घर पहुंची तो वो बालों में लगाने वाली हेयर डाई पी चुका था। उसे फौरन नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ही युवक की हालत खतरे से बाहर होने लगी। पुलिस को सुमित ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां आशा देवी शादी समारोह में पूड़ियां बेलने का काम करती है ये काम उसे खराब लगता था मैने मां को कई बार मना किया लेकिन उसने काम जारी रखा घटना के दिन भी वो काम पर चली गई थी इसलिए उसने सुसाइड करने का फैसला लिया।

मेटा कम्पनी के एआई सिस्टम ने लखनऊ टीम को दी थी इनफार्मेशन

इस पूरे प्रकरण में सबसे अहम रोल निभाया सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मालकिन कम्पनी मेटा के एआई सिस्टम ने। एआई सिस्टम ने जैसे ही सुमित के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुसाइड का मैसेज देखा। उसका इनफार्मेशन सिस्टम एक्टिव हो गया और उसने यूपी मुख्यालय पर पुलिस के सोशल मीडिया सेल को अलर्ट किया। इसके बाद सूचना इटावा हेडक्वार्टर आई और फिर सम्बंधित थाने को मिली। आखिकरकार युवक की जान बच गई। इस तरह दोस्त रिश्तेदार तो बेखबर रहे लेकिन टेक्नोलॉजी ने सुमित की जान बचा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button