सांप्रदायिक हिंसा के बाद बहराइच के गांव में तनाव:रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई थी

thehohalla
thehohalla

बहराइच 14 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी गांव में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद गांव में तनाव है।
इस हिंसा में गांव के रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी जिनका शव उनके गांव पहुंचा।

शव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने मुस्लिम पक्ष को कुछ नहीं कहा जबकि दूसरे पक्ष को लाठियों से मारा।

ग्रामीण महसी तहसील में शव रखकर धरना-प्रदर्शन करना चाह रहे हैं जबकि प्रशासन उन्हें समझा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल तुरंत ही इस मामले का संज्ञान लिया था और स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा के गारंटी दी जाए लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी ऐसे लोगों को चिन्हित करके कठोरतम कार्रवाई की जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *