
नई दिल्ली,9 मई 2025:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार और सैन्य बलों द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है। संघ ने इसे देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम बताया है। सरसंघचालक मोहन भागवत के निर्देश पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के नाम से जारी बयान में संघ ने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके तंत्र पर हो रही निर्णायक कार्रवाई ने देश के स्वाभिमान और हिम्मत को नई ऊर्जा दी है।
संघ ने पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की है और हमलों में मारे गए निर्दोषों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। संघ ने समस्त देशवासियों से अपील की है कि वे शासन द्वारा दी जा रही सूचनाओं का पूरी तरह पालन करें और किसी भी राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र को सफल न होने दें। साथ ही, देश की एकता व सुरक्षा के लिए सेना और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आह्वान किया है।