
अशोक चावला
आगरा, 21 मई 2025:
साइबर अपराध की दुनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग का छात्र दुर्गेश तोमर को, जिसने रोबोटिक तकनीक और लड़कियों जैसी मीठी आवाज का इस्तेमाल कर दर्जनों लोगों को हनी ट्रैप और ट्रेडिंग स्कैम में फंसाया, आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अब तक करीब 25 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने उसके पास से 1.42 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि दुर्गेश, फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती करता था और फिर न्यूड फोटो और वीडियो कॉल के ज़रिए ब्लैकमेल करता था। टेलीग्राम के माध्यम से वह लोगों को ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देता था और एक रोबोटिक सॉफ्टवेयर की मदद से शुरू में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतता था। बाद में उसी भरोसे को तोड़कर वह बड़ी रकम ऐंठ लेता था।
पूछताछ में पता चला कि दुर्गेश न केवल ट्रेडिंग स्कैम करता था, बल्कि महीन आवाज में लड़की बनकर वीडियो कॉल करता और अश्लील बातचीत में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। शिकायतकर्ता दीपक नामक युवक ने न्यू आगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसने ‘देव कुमार’ नाम की टेलीग्राम आईडी के माध्यम से एक लाख 42 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया।
पुलिस को आशंका है कि इस ठगी के पीछे एक संगठित गिरोह भी काम कर सकता है। साइबर सेल की टीम अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले ने शहर में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।






