Lucknow CityUttar Pradesh

बैंक गया था संचालक…डेंटल क्लीनिक में घुसे बदमाश कैश व मोबाइल ले उड़े, चेहरे कैमरे में कैद

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में दिन में हुई वारदात, क्लीनिक में बैठे मरीज को धमका कर तोड़ा गल्ले का ताला

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भतोइया गांव में स्थित लखनऊ डेंटल क्लीनिक में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। बाइक सवार दो बदमाशों ने क्लीनिक के गल्ले का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस केस दर्ज कर कैमरे में कैद हुए बदमाशों की तलाश में लगी है।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय क्लीनिक संचालक शुभम गोसवा गांव निवासी, पास की बैंक में किसी काम से गए थे। उस वक्त क्लीनिक में सिर्फ एक मरीज मौजूद था। इसी दौरान बदमाश अंदर घुसे और उसे धमकाते हए गल्ले का ताला तोड़कर कैश व मोबाइल समेट लिया। इसके बाद बदमाश तेजी से बाइक से फरार हो गए। पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों बदमाशों को क्लीनिक में घुसते और चोरी के बाद बाहर निकलते साफ देखा जा सकता है।

शुभम जब बैंक से लौटे तो गल्ले का ताला टूटा देख तुरंत डायल 112 और रहीमाबाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुणनायक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत थाने को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button