
अनमोल शर्मा
मेरठ, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में तमंचा दिखाकर मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी नावेद को पैर में गोली लगी है जबकि पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर निवासी मनीष नाम का युवक दवा लेने के लिए घर से निकला था। बड़े शिव मंदिर के पास उसका विवाद नावेद और उसके साथियों से बाइक को स्पीड में चलाने को लेकर हुआ। मामूली बहस में विवाद के बाद नावेद ने तमंचा दिखाकर मनीष पर हमला किया और उसका मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित के पिता विनोद कुमार ने थाना लोहियानगर में तहरीर दी। दबंग नावेद का अपने साथियों के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 19/20 सितंबर की रात ग्राम जाहिदपुर में दबिश दी। नावेद को गिरफ्तार कर टीम जब उसे तमंचा बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी, तभी नावेद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने नावेद के दो साथियों समद और आरिस को भी गिरफ्तार किया, जबकि सारिक उर्फ चन्ना अभी फरार है। मौके से एक तमंचा व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नावेद के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।