
आदित्य मिश्र
अमेठी, 14 सितम्बर 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में कमरौली थाना क्षेत्र में ड्यूटी से घर लौट रहा बाइक सवार युवक ट्रक से टकरा गया। बाइक ट्रक में फंस गई और दोनों सौ मीटर तक घिसटते रहे। गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रक के नीचे से निकालकर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
सड़क हादसे के शिकार होने वाले युवक की पहचान सराय आलम नियावा निवासी आलोक शुक्ला (22) के रूप में हुई है। आलोक औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत है। रविवार को वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, तभी अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वो इंजन के नीचे वाले हिस्से में बाइक समेत फंस गया। शोर मचने पर ट्रक के पहिये थमे तो आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आलोक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला।
एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। हादसे से परिवार सदमे में है।






