अनमोल शर्मा
मेरठ,13 जून 2025:
मेरठ के गांधी बाग इलाके में खंडहर से नग्न अवस्था में मिली महिला मोनी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 7 जून की रात को हुई इस वारदात में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके ही साथी रिक्शा चालक करतार सिंह ने की थी।
मोनी की शादी खतौली निवासी टिंकू नामक युवक से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह लापता हो गई और उसकी गुमशुदगी भी खतौली थाने में दर्ज थी। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण वो घर वापस नहीं जा सकी और करतार सिंह के साथ वह पिछले तीन महीने से रह रही थी।
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस जांच में सामने आया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ मोनी जब 15 दिन बाद कहीं से लौटी तो करतार सिंह गुस्से में था। आरोप है कि उसने खंडहर में ले जाकर पहले मोनी से दुष्कर्म किया और ईंट से पीटकर उसकी हत्या कर दी और वापस आकर सो गया।
मोनी के अन्य पुरुषों से मेलजोल और शराब पीने की आदत से नाराज करतार सिंह लगातार झुंझलाहट में रहता था। इसी गुस्से ने एक दिन जानलेवा मोड़ ले लिया।10 जून को खंडहर से मिला महिला का शव जब मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तफ्तीश तेज की और अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।