CrimeNationalUttar Pradesh

मोबाइल से कनेक्ट था कैमरा, मुम्बई में बैठे मालिक ने घर में देखे चोर…फिर पहुंची पुलिस

हरेंद्र दुबे

देवरिया,8 मार्च 2025:

यूपी के देवरिया जिले की मईल थाने की पुलिस को मुम्बई में बैठे एक शख्स ने अपने घर में घुसे चोरों की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घर की घेराबंदी कर तीन चोरो को धर दबोचा।

देवरिया में है मकान और मुम्बई में रहता है परिवार

जनपद देवरिया के मईल थाना क्षेत्र में गहिला मोड़ के पास इसराफिल अंसारी का मकान है। वो अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहते है। यहां बने घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। ये कैमरे इंटरनेट के जरिये उनके मोबाइल से जुड़े हुए हैं। बीती रात कुछ चोर उनके मकान में घुस गए। इन चोरो ने मकान में अंधेरा करने के लिए वहां लगा सीएफएल निकाल दिया। इसके बावजूद उनकी हरकतें नाइट विजन कैमरे में कैद होती रही।

मुम्बई से मालिक की सूचना पर पुलिस ने रात में घेराबंदी कर चोरों को पकड़ा

मुम्बई में मौजूद इसराफिल अंसारी ने भी इसी दौरान घर को चेक करने के लिए जब कैमरा सिस्टम ऑन किया तो अंदर चोरों की मौजूदगी देखी। उन्होंने तत्काल मईल थाने की पुलिस से सम्पर्क साधा और पूरी बात बताई। अलर्ट पुलिस टीम मौके पर आ गई। पुलिस ने घेराबंदी कर एलान किया कि सब लोग खुद को पुलिस के हवाले कर दें। इस दौरान ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। ग्रामीणों के हाथ पिटने से खुद को पुलिस के हवाले करना बेहतर जान चोर बाहर आ गए।

गिरफ्तार तीनों चोर पहले भी जा चुके हैं जेल

पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोरो में गोरखपुर जिले के रहने वाले जय किशन यादव,अवधेश निषाद और सनी मिश्रा है। यह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं पुलिस ने इनके पास चोरी के 4100 रुपये नगद,एक तमंचा,कारतूस और चोरी में प्रयोग हुए हथियार और एक बाइक भी बरामद किया है। एसपी विक्रांत वीर ने लोगों से अपील की है कि आप लोग भी अपने-अपने घरों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरा लगाएं और उसे इंटरनेट से जोड़ें जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button