TravelUttar Pradesh

सड़क से उतरी कार…घर के बाहर सो रहे परिवार को रौंदा, मां-बेटी ने दम तोड़ा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 26 अप्रैल 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में बीती देर रात विवाह समारोह से लौट रहे बारातियों की कार बेकाबू होकर सड़क से उतर गई। कार घर के बाहर सो रहे परिवार के सात सदस्यों को रौंदते चली गई। घायलों में मां और उसकी 16 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

गर्मी होने के कारण घर के बाहर सो रहे थे परिवार के सात सदस्य

ये सड़क हादसा गोरखपुर महानगर के नार्थ ब्लॉक के बालापार-टिकरिया रोड पर रघुनाथपुर भगवानपुर गांव के पास हुआ। यहां रहने वाला सईदा खातून का परिवार गर्मी होने के कारण घर के ही बाहर सो रहा था। सईदा के साथ उनकी बेटी सूफिया (16) बदरे आलम (17), राबिया (32), मरियम (50), जुबेर (14) और चार साल का निहाल चारपाई पर लेटे थे। रात दस बजे के बाद सभी निश्चिंत होकर सो गए।

विवाह समारोह से लौट रहे थे कार सवार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

इसी दौरान रात लगभग साढ़े दस बजे बालापार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार लहराती हुई सड़क से उतरी फिर घर के बाहर सो रहे लोगों को चपेट में लेते हुए रुक गई। हादसे से वहां चीख पुकार मच गई। कार को सड़क छोड़ घर के बाहर देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। हादसे के बाद लोग भागने लगे तो नाराज ग्रामीणों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस आई तो घायलों को अस्पताल भेजा जा सका। इसके बाद पुलिसकर्मी कार हटाने लगे तो नाराज ग्रामीण उससे भी उलझ गए। बताया गया कि कार सवार लोग एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे।

मेडिकल कॉलेज में चल रहा पांच घायलों का इलाज

फिलहाल किसी तरह ग्रामीणों को शांत करने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार (UP53 ईएस 5239) को क्रेन की मदद से हटाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मां सईदा और उसकी बेटी सूफिया ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button