
महाकुंभनगर 22 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मंच पर पहुंचे। साथ में मंत्री भी थे लेकिन गठबंधन दलों वाले खास चेहरे नहीं दिखे तो उन्होंने एक के बाद एक सभी को नाम लेकर पुकारा और सामने व साथ आने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यस्तता में भी सरकार के सहयोगी दलों का ख्याल रखते हैं इस बात का संदेश कुछ सेकेंड में ही सबको दे दिया। दरअसल हुआ ये कि कैबिनेट बैठक के बाद वो अपने मंत्रियों के साथ मंच पर पहुंचे। वो माइक पर आ गए और सभी का अभिनन्दन करने की ही बात कही थी कि अचानक रुक गए और सबसे पहले राजभर के बारे में पूछा कहा अरे भाई राजभर जी कहां गए इसके बाद फिर एक के बाद एक आशीष पटेल, निषादराज कहां हैं अनिल कहां हैं कहकर बोले, कहां पीछे छिपे हैं आगे आइए, फिर इसके बाद ही अपना सम्बोधन शुरू किया। इस दौरान पुकारे जाने वाले नाम मुस्कराते हुए चेहरे लेकर सामने आ चुके थे।