
अशरफ अंसारी
इटावा, 1 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा जेल में 20 साल से सजा काट रही डकैत कुसुमा की अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल लाने में बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।
टीबी के रोग से ग्रस्त है कुसुमा
इटावा की जिला कारागार में बंद डकैत कुसुमा को टीबी की बीमारी है। शनिवार को अचानक उसकी तबियत खराब हुई तो जेल प्रशासन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने सैफई के लिए रेफर कर दिया।
वर्ष 2004 में गिरोह के साथ किया था सरेंडर
बता दें कि कुख्यात डकैत कुसुमा ने वर्ष 2004 में मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस के सामने अपने गिरोह के साथ सरेंडर कर दिया था। उसने 15 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी थी। दहशत का पर्याय बनी कुसुमा बीते 20 साल से जेल में सजा काटने के साथ टीबी की बीमारी से भी जूझ रही है।