
आदित्य मिश्र
अमेठी, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में चारा मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। परिजन बाइक से युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन बाइक पर ही शव को लेकर घर रवाना हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे पतऊ गांव का है गांव में रहने वाले अशोक कुमार यादव के 22 वर्षीय बेटा राजकुमार यादव काम करते समय चारा मशीन में उतरे करंट की चपेट में आ गया। ये देखकर परिजन उसे बेसुध हालत में मोटरसाइकिल से संग्रामपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन मोटरसाइकिल से ही शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सीएचसी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि परिजन युवक को दम तोड़ने के बाद लेकर आए थे। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी जाती तब तक परिजन शव को बाइक से लेकर रवाना हो गए। परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।






