
अशरफ अंसारी
इटावा, 7 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले में थाना बकेवर क्षेत्र के बहेड़ा हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में बाइक सवार पिता व उसके तीन साल के बेटे समेत परिवार की एक महिला ने दम तोड़ दिया। परिवार इटावा से बच्चे की आंखों की दवा लेकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
ग्राम अमावता निवासी कपिल सिंह (24 वर्ष) अपनी चाची सोनी देवी (45 वर्ष), और तीन वर्षीय बेटे बाबू के साथ बाइक से इटावा आया था। दवा लेकर लौटते समय जैसे ही वे बहेड़ा हाईवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में घायल कपिल, सोनी देवी और मासूम बाबू को स्थानीय पुलिस चौकी की टीम ने सीएचसी महेवा भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन महेवा पहुंचे। शवों को देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि मृतक कपिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं सोनी देवी की दो बेटियां हैं।









