वाराणसी, 8 जुलाई 2025 :
वाराणसी के केदार घाट पर मंगलवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरीनगर कॉलोनी, चंदवा, छित्तूपुर निवासी 22 वर्षीय युवक वीरभद्र पाण्डेय उर्फ कल्लू पुत्र मोचू गहरे पानी में डूब गया। हादसे के समय स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने NDRF की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार, वीरभद्र अपने दोस्त अनुराग पाण्डेय के साथ सुबह गंगा स्नान के लिए केदार घाट पहुंचा था। अनुराग ने उसे गहरे पानी में न जाने की सलाह दी थी, लेकिन वीरभद्र नहाते-नहाते आगे निकल गया और अचानक डूबने लगा। अनुराग के शोर मचाने पर मौजूद नाविकों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्सी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर जल पुलिस तैनात है और लोगों को लगातार गहरे पानी में न जाने की हिदायत दी जाती है, लेकिन कुछ लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं। गंगा में बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। युवक की तलाश पिछले चार घंटे से जारी है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।