महराजगंज, 26 जनवरी 2025:
यूपी के महराजगंज जिले में गणतंत्र दिवस पर सशस्त्र सुरक्षा बल ने पड़ोसी मुल्क नेपाल के अफसरों व प्रहरी बल के साथ खुशियां साझा कीं। दोनों देशों के अफसरों व जवानों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे की शुभकामनाएं व बधाई स्वीकार कीं।
एसएसबी कमांडेंट ने किया ध्वजारोहण
रविवार को भारत- नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर खुशनुमा माहौल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। सीमा पर तैनात सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) की 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश धवाई ने झंडारोहण किया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल व पुलिस के जवानों को मिठाई खिलाई।
नेपाल के अफसरों को खिलाई मिठाई
कमांडेंट जगदीश धवाई ने नेपाल के रूपंदेही जिले के सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी आनंद थापा को मिठाई भेंट कर बधाई दी व इन खास पलों को कैमरे में कैद किया गया। इस मौके पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के जवान भी जोश में दिखाई दिए और एक दूसरे से मुलाकात की।
