अनमोल शर्मा
मेरठ,22 मई 2025:
यूपी के मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के मकबरा डिग्गी मोहल्ले में एक चाय विक्रेता ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज पर खौलता हुआ दूध फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह इलाके में चाय की दुकान चलाता है और चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह अक्सर उससे मुफ्त चाय लेते थे और हर महीने पैसों की मांग भी करते थे। जब उसने विरोध किया और चाय के पैसे मांगे, तो विवाद के बाद उस पर उबलता दूध डाल दिया गया।
इस घटना में पीड़ित युवक के शरीर पर जलने के गंभीर निशान हैं। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी आरोपों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिसकर्मी अक्सर दुकानदारों से वसूली करते हैं और सट्टा कारोबारियों को संरक्षण देते हैं।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने झूठा सट्टा का केस दर्ज कर उसे पीटा और केस खत्म करने के बदले एक अन्य दरोगा को ₹20,000 दिए। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।