Uttar Pradesh

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के अपमान का मामला गरमाया, ADO ट्रांसफर, BDO की पेशी संभव

हापुड़,1 अप्रैल 2025

हापुड़ में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को चाय पर बुलाकर अपमानित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए विधायक को लखनऊ बुलाया है। वहीं, BDO श्रुति सिंह की विधानसभा समिति के सामने पेशी हो सकती है। आरोप है कि विधायक को चाय के लिए आधे घंटे तक इंतजार कराया गया और उनके साथ अभद्रता की गई। इस घटना को जातिगत भेदभाव और राजनीतिक षड्यंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है।

आरोपों के मुताबिक, जब विधायक ने देरी का कारण पूछा तो ADO बिशन सक्सेना ने न केवल अभद्रता की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान BDO श्रुति सिंह मूकदर्शक बनी रहीं और उन्होंने ADO को रोकने की कोशिश नहीं की। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि गढ़मुक्तेश्वर से BJP विधायक हरेंद्र तेवतिया के कार्यक्रम में पूरा सम्मान दिया गया था, जबकि सदर विधायक के साथ भेदभाव हुआ।

इस पूरे विवाद को लेकर हापुड़ से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक से विस्तृत बातचीत की है और उन्हें लखनऊ बुलाया गया है, जहां वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने ADO बिशन सक्सेना का ट्रांसफर गढ़मुक्तेश्वर कर दिया, लेकिन विधायक ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए पांच दिन के समय के बाद विधायक आगे की रणनीति तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button