हरदा, 25 मई 2025
मध्य प्रदेश के हरदा में एक खेत मालिक की बेरहमी का मामला सामने आया है। जहां उसने एक छोटी सी बात पर खेत में काम कर रहे मजदूर की कार से कुचलकर हत्या कर दी। यह घटना हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पुलिस ने शनिवार को एक 40 वर्षीय भू-स्वामी को अपने एक खेत मजदूर को कार के नीचे कुचलकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान गोयत गांव निवासी विक्रम केवट (52) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले में बताया कि मृतक विक्रम केवट आरोपी अनिल जाट के खेत में करीब 5 साल से सिंचाई का काम कर रहा था। बीते दिनों मुंग के खेत में पानी के लिए मोटर लगाई थी लेकिन मोटर अचानन बंद हो गई और उसमें आग और मोटर जल गई। खेत मालिक ने मोटर के जलने का सारा आरोप मजदूर पर लगाया जिसे लेकर बीते दिन दोनों के बीच जोरदार बहस हुई। बहस के बाद खेत मालिक ने गुस्से में आकर मजदूर पर कार चढ़ा दी। जानकारी के अनुसार, मृतक विक्रम का बेटा ललित घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद था और उन्होंने इस वारदात को होते हुए देखा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल जाट कार लेकर मौके से फरार हो गया। ललित पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी अभिनव चौकसे ने कहा, “घटना शुक्रवार देर रात की है, जहां खेत मालिक अनिल जाट और मजदूर विक्रम केवट के बीच झगड़ा हो गया। अनिल ने विक्रम को गाड़ी से कुचल दिया। गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले दर्ज कर लिया है और कार्यवाही जारी है।