Uttar Pradesh

बीमार चल रहे रिटायर्ड शिक्षक ने दम तोड़ा…दो घंटे बाद पत्नी भी सदमे में चल बसी

बहराइच, 10 फरवरी 2025:

यूपी के बहराइच जिले में सोमवार को दो घंटे के भीतर एक परिवार के मुखिया व उसकी पत्नी की मौत हो गई। इन मौतों से परिवार सदमे में है तो पूरा गांव शोक में डूब गया।

बहराइच जिले में थाना खैरीघाट है। यहां भलुहिया गांव में रिटायर्ड शिक्षक जगेश्वर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बीते कई दिनों से वो बीमार थे और ह्रदय रोग का इलाज लखनऊ के अस्पताल से चल रहा था। गत चार फरवरी को उनकी तबियत अचानक खराब हुई तो उन्हें जिला अस्पताल बहराइच ले जाया गया। यहां बीती रात लगभग दो बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

दो मौतों से परिवार सदमे में, गांव भी शोक में डूबा

उनकी मौत की खबर घर आई तो उनकी पत्नी उत्तरा देवी को गहरा सदमा लगा। परिवार के लोग उन्हें दिलासा देने लगे तो कुछ लोग अस्पताल चले गए। मृत जगेश्वर का शव घर पहुंच पाता इससे पहले उत्तरा देवी की भी मौत हो गई। एक के बाद दूसरी मौत होने से पूरा परिवार हतप्रभ रह गया। परिवार में शामिल बेटे व बेटियां दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। भारी संख्या में रिश्तेदार व ग्रामीण भी घर पर जमा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button